सबसे स्वादिष्ट ब्रेड ऑमलेट को झटपट बनाना सीखें
2019-05-24- Cuisine: American, Asian Recipe, Chinese Cuisine, French Recipe, German, Indian, Kashmiri Recipe, Mexican, Nepalese, North Indian, Pakistani Cuisine, Spanish Recipe
- Course: Breakfast
- Skill Level: Beginner, Intermediate, Newbie
-
Add to favorites
- Yield : 1 Omlet
- Servings : 1 people
- Prep Time : 5m
- Cook Time : 8m
- Ready In : 13m
Average Member Rating
(0 / 5)
0 people rated this recipe
Related Recipes:
Nutritional Info
This information is per serving.
• Calories
• 253 K Calories• Total Fat
• 11 gram• Saturated Fat
• 5 gram• Cholesterol
• 225 mg• Sodium
• 424 mg• Protein
• 14 gram• Potassium
• 86 mg• Sugar
• 4 gram• Carbohydrate
• 28 gram• Dietary Fiber
• 4 gram• Calcium
• 15%• Iron
• 12%• Vitamin A
• 10%• Vitamin C
• 4%• Vitamin E
• 4%
Bread omelet recipe in Hindi
अंडे से तमाम तरह की recipes बनाई और खायी जाती है और उन्ही में से एक झटपट चुटकियों में बनने वाली Bread omelet recipe in Hindi को हम आज सीखेंगे. इसको बनाने का तरीका थोड़ा अलग है लेकिन यह स्वाद में बहुत ही कमाल की होती है.
यकीन जानिये आप मेरे बताये हुए तरीके से अगर खा लेंगे तो आप इसे बार बार खाना चाहेंगे. Bread omelet recipe in Hindi बड़े ही आसानी से बनती है और भारी नाश्ते के तौर पर या बच्चो को tiffin में देने के लिए यह एक बहुत ही पौष्टिक और सेहतमंद recipes में से एक मानी जाती है.
वैसे तो ऑमलेट बनाने में कुछ भी नही है लेकिन हाँ एक स्वादिष्ट ऑमलेट बनाने में बहुत कुछ है जिसे इतनी आसानी से आप एकदम नही बना सकते है. अगर आपको एक वाकई अच्छे और स्वादिष्ट Bread omelet recipe in Hindi की तलाश थी तो वो आज पूरी होने जा रही है.
Bread omelet recipe in Hindi को बनाना बहुत ही सरल और शाधारण है जिसे कोई भी बड़े आराम से बना सकता है और इसके लाजवाब स्वाद को चटकारे मार कर खा सकता है. अगर आपको एक अच्छे नाश्ते में घर वालो को कुछ सेहतमंद और अच्छे स्वाद की recipe परोसने का मन है तो फिर Bread omelet recipe in Hindi को बनाना जरुर सीखें.
तो चलिए दोस्तों आइये सीखते है बनाना हमारी Bread omelet recipe in Hindi. आपको यह recipes कैसी लगी आप आखिर में मुझे comment के माध्यम से लिख कर जरुर बताये. हमे आपके comments से और भी अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है.
Ingredients
1. सभी सामग्री को काट कर तैयार कर ले. अब एक bowl में दोनों अन्डो को फोड़ कर डाले और कांटे वाले चम्मच से इसे अच्छे से फेंट ले. अब इसमें कटे हुए प्याज, हरी मिर्च, शिमला मिर्च और धनिया की पत्ती मिला कर साथ में एक बार फिर mix करेंगे. आखिर में bowl में हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर mix कर लेंगे. 2. एक pan में तेल डालकर गर्म करे आप चाहे तो इसके जगह बटर भी use कर सकते है. अब फेंटे हुए अंडे के mixture को pan में डाले और चारो तरफ अच्छे से फैला दे और आंच को मध्यम पर सेट कर दे. आप इसे जैसा shape देना चाहे आप कड़छल से दे सकते है. दिखने में सुन्दर लगे इसके लिए आप इसे चौकोर या गोलाकार के shape में ढाल सकते है. 3. जब किनारों से ऑमलेट फूलने लगे तो किसी नुकीली चीज से किनारों से ऑमलेट को किनारों से उठाये. अब ऑमलेट को पलट ले अब अगर आप cheese use कर रहे हो तो use डाले और bread को ऑमलेट के mixture में डुबो कर दोनों bread आमलेट पर बिछा ले. 4. अब जब दूसरी परत पक कर तैयार हो जाये तो ऑमलेट को दोनों कोनो से मिला ले. इसे थोड़ा देर पकने दे या golden brown color में आने तक पकाए फिर इसे serving bowl में रखे. लीजिये दोस्तों तैयार है हमारा bread आमलेट जिसे हम गर्मागर्म चाय, coffee या tomato ketchup के साथ serve करेंगे.Method
Step 1
Step 2
Step 3
Step 4
Egg recipes में एक से बढ़ कर एक अच्छी और स्वादिष्ट recipes बना कर खायी और परोसी जाती है और उन्ही में से एक ख़ास अंडे का आमलेट होता है जो झटपट और बड़े ही आसानी से बन कर तैयार हो जाता है. अगर आपको bread खाना पसंद नही है तो आप सादा Egg omelet recipe in Hindi को भी बना कर try कर सकते है.
Egg recipes में हमारे website पर आपको बहुत अलग अलग जुदा स्वाद वाली recipes मिल जायेंगे जिसे बनाना सिखने के लिए आपको ज्यादा मेहनत की भी जरुरत नही होती है और यह स्वाद में बहुत ही कमाल की भी होती है. इनमे से कुछ स्वादिष्ट Egg recipes के links मैं आपको निचे दे रही हूँ जिस पर क्लिक कर के आप इसे बनाना सिख सकते है.
Egg recipes में कुछ बहुत ही स्वादिष्ट recipes बन कर तैयार होती है जिसे एक बार आदमी खा ले तो वो बार बार खाना चाहे. अगर आपको अंडा खाना पसंद है फिर आपको हमारे website पर बहुत ही अच्छी अच्छी स्वादिष्ट recipes बनाना सिखने को मिलेगी.
Hyderabadi egg biryani recipe in Hindi
हमारी आज की Bread omelet recipe in Hindi आपको जरुर पसंद आई होगी. आपको यह कैसी लगी आप हमे जरुर आखिर में comment box में लिख कर बताये. हमे आपके विचारों का हमेशा से इन्तेजार रहता है.